Fiji: राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोलीं- ‘दोनों देशों का 145 साल पुराना रिश्ता’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Fiji Relation:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं. वह सबसे पहले फिजी के दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने बुधवार की सुबह यहां के नाडी स्थित श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं, इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान फिजी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत एवं फिजी के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों की प्रशंसा की.

फिजी के साथ है हमारा 145 साल पुराना खास रिश्ता

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने कहा कि जब भी मैं विदेश यात्रा करती हूं, तो भारतीय समुदाय और भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मिलना हमेशा एक विशेष एहसास होता है. फिजी एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारा 145 साल पुराना एक खास रिश्ता है. इसलिए आप सभी से यहां मिलकर बहुत खुशी हो रही है. अपने संबोधन के दौरान राष्‍ट्रपति मुर्मू ने प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड शुरू करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की.

उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारी जी-20 अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता ने दिखाया कि भारत का समावेशी, निर्णायक, महत्वाकांक्षी और कार्योन्मुखी नेतृत्व दुनिया के लिए क्या कर सकता है. जैसा कि हमने अपनी जी-20 अध्यक्षता के दौरान किया था, हम ग्लोबल साउथ के हितों को मजबूती से आवाज देने के लिए हर वैश्विक मंच का उपयोग करना जारी रखेंगे और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निष्पक्ष, न्यायसंगत और सुरक्षित दुनिया बनाने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़े: UP Encounter: मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पंकज यादव को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

More Articles Like This

Exit mobile version