पहली बार मेक्सिको की कमान महिला राष्ट्रपति के हाथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico President: भारत में चुनावी नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी है. 09 जून को पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच मेक्सिकों को भी नई सरकार मिली है. यहां पर भी पिछले रविवार को चुनाव हुए. मेक्सिको की नई राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम बनीं है. ये पहली बार है जब मेक्सिको की कमान किसी महिला राष्ट्रपति के हाथों में होगी. मेक्सिको की राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और इसे लातिन अमेरिकी देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया.

पीएम मोदी ने मेक्सिको की नई राष्ट्रपति को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेक्सिको की निर्वाचित पहली महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को बधाई. यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर और राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के महान नेतृत्व के प्रति भी एक सम्मान है.” पीएम मोदी ने इस पोस्ट में निवर्तमान राष्ट्रपति ओब्राडोर को भी टैग किया और लिखा कि वह भारत और मेक्सिको के बीच सहयोग जारी रखने और साझा प्रगति को लेकर आशान्वित हैं.

जानिए कौन है मेक्सिको की नई राष्ट्रपति

ज्ञात हो कि क्लाउडिया शिनबाम ने मेक्सिको में हुए राष्ट्रपति के चुनाव को जीता है. इसी के साथ वह मेक्सिको में इस पद पर चुनी जाने वाली वह पहली महिला बन गई हैं. अगर शिनबाम के पेशे की बात करें तो वह जलवायु वैज्ञानिक और मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर रही हैं. पहले से ही उनको ओब्राडोर की पसंदीदा उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था. मेक्सिकों में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में उनको बहुमत मिला है. राष्ट्रपति बनने के बाद क्लाउडिया ने देश के लोगों का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: NDA Alliance: TDP और JDU ने बढ़ाई BJP की धुकधुकी! सरकार बनने से पहले की ये डिमांड?

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This