Flood in China: चीन में बाढ़ से हाहाकार है. चीन के कई शहर इस समय बाढ़ की मार झेल रहे हैं. खासकर पूर्वी और दक्षिण चीन इन दिनों बारिश की मार झेल रहे हैं. कई जगहों पर ड्रोन के सहारे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. पूर्वी चीन का फ़ुज़ियान प्रांत इन दिनों बाढ़ की खतरनाक मार झेल रहा है. यहां पर बाढ़ से कई गांव बुरी तरीके से प्रभावित हैं.
हालात से निपटने के लिए लगातार बचाव और राहत कार्य चल रहा है. कई जगहों पर 100 किलोग्राम के भार उठाने वाले ड्रोन की मदद ली जा रही है, जिसकी मदद से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.
लगातार राहत और बचाव कार्य जारी
चीन के कई शहरों में इस समय बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. राहत और बचाव के लिए तकनीक का सहारा लोग रहे हैं. चीन के दक्षिण-पूर्वी शहरों में भारी बारिश के कारण हालात काफी खराब हैं.
चीन के कई शहरों में बाढ़
इस समय चीन में कई नदियां उफान पर हैं. आस पास की सड़कें पानी में डूब गई हैं. लगातार बारिश के कारण दक्षिणी चीन में झिजियांग नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे गुआंग्शी के वुझोउ शहर में बाढ़ आ गई.
दक्षिणी चीन में 9 जून से लगातार भारी बारिश हो रही है. चीन के मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते में भारी बारिश की संभावना जताई है. नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. दक्षिणी चीन के कई इलाकों में नदियों के जलस्तर से सड़कें और आवासीय इलाके पानी में डूब गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित
चीन में भीषण बारिश के बाद भीषण बाढ़ की स्थिति है. इस वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की होने की खबर है. भूस्खलन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सैकड़ों लोग प्रमुख मार्गों से कट गए हैं. बाढ़ से इस साल अभी तक करीब 50 मौतों की खबर है.
यह भी पढ़ें: Smriti Irani UK Visit: लंदन में हुआ ‘मोदी 3.0’ के विजय उत्सव का आयोजन, स्मृति ईरानी हुई शामिल