Flood in Mali: माली में बाढ़ का कहर! अब तक 177 लोगों की मौत, 148 घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flood in Mali: इस दिनों माली में बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन शुरूआत के दिनों में ही ऐसी बारिश हुई कि वहां बाढ़ स्थिति हो गई है. इतना ही नहीं, देश में आए इस बाढ़ की वजह से करीब 177 लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं, ज्‍यादातर लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को माली के इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी फॉर क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बाढ़ की 656 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 148 लोग घायल हुए, जबकि 37,999 घर ढह गए. इसके अलावा इस बाढ़ से 47,955 परिवारों के 264,646 लोग प्रभावित हुए हैं.

देशभर में बाढ़ का कहर

माली के शिक्षा मंत्रालय ने बताया देश भर में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे नदियां और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं. ऐसे में 128 पब्लिक स्कूल बाढ़ पीड़ितों के आश्रय के रूप में उपयोग किए जा रहे हैं. वहीं, 167 स्कूल पानी में डूबे हुए हैं और 256 स्कूलों की इमारतें ढह गई हैं.

अधिकारियों ने लोगों से की अपील

हालांकि अधिकारियों ने वहां के लोगों को बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों को खाली करने, पैदल, बाइक या कार से बाढ़ वाली सड़कों पर जाने से बचने की अपील की है. साथ ही उन्‍हें सलाह दी गई है कि वे उफनती नदियों के आसपास न जाए और भारी बारिश के दौरान घर के अंदर रहें.

स्‍कूल का नया सत्र स्‍थगित

वहीं, माली सरकार ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय आपदा की घोषणा की थी, जिसके तहत स्कूलों के नए सत्र की शुरुआत 1 अक्टूबर से 4 नवंबर तक स्थगित कर दी गई.

इसे भी पढें:-दूसरी बार नायब सिंह सैनी बनेंगे हरियाणा के सीएम! 17 अक्टूबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

 

Latest News

किसी व्यक्ति को दिया जानेवाला पुरस्कार उसके कार्य का होता है सम्मान: डॉ दिनेश शर्मा

Lucknow News: उर्दू अकादमी गोमती नगर स्थित सभागार में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में...

More Articles Like This

Exit mobile version