Flood in Sri Lanka: श्रीलंका में बाढ़ से हाहाकार! छतों तक पहुंचा पानी, लाखों लोग प्रभावित

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flood in Sri Lanka: श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. भारी बारिश के चलते कई घरों, खेतों और सड़कों पर पानी भर गया है. आलम यह है कि लोगों के घरों और दुकानों की छत तक पानी पहुंच गया है और सड़कें पानी से लबालब हैं. बाढ़ की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

श्रीलंका में पिछले 5 महीने से जारी भारी बारिश ने आफत मचाई हुई है. मई से शुरू हुई आफत अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बाढ़ से अब तक एक लाख 34 हजार लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, एक बार फिर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिल रही है. बाढ़ के चलते श्रीलंका में सोमवार को राजधानी कोलंबो और उपनगरों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

3 लोगों की डूबने से मौत

यही नहीं भारी बारिश का कहर आइलैंड राष्ट्र में देखने को मिल रहा है. यहां इस हफ्ते हुई भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घरों की छतों तक पानी भर गया है. भारी बारिश और बाढ़ से 240 घर तबाह हो गए हैं और लगभग 7,000 लोगों को निकाला गया है. आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक तीन लोग डूब गए. फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली काट दी है.

बता दें कि भारी बारिश के चलते श्रीलंका पिछले पांच महीने से बाढ़ की चपेट में है. पीड़ितों को बाढ़ की चपेट से बचाने के लिए नेवी और आर्मी के सैनिकों को लगाया गया है, जो उनके भोजन और बाकी जरूरी चीजें उपलब्ध कराने में भी सहायक हैं.

आलम यह है कि कई जगहों पर घरों से लेकर सड़कों तक लबालब पानी भर गया है. इससे पहले श्रीलंका में साल 2021 में भारी बारिश ने ऐसी ही आफत मचाई थी. तब कई लोगों के आशियाने बाढ़ की चपेट में आ गए थे. उस वक्त पांच हजार लोगों को विस्थापित किया गया था.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This