Floods in China: चीन के कई इलाकों में इस समय बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण जहां कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, तो वहीं कुछ स्थानों पर भूस्खलन की स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ रहा है. उत्तर-पश्चिमी प्रांत में शनिवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत और निंग्जिया ऑटोनोमस क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई.
मौसम के कारण दो की मौत
बता दें कि गांसु प्रांत के जिनचांग शहर में खराब मौसम के कारण लोगों की मौत की खबर है. साथ ही शहर के लगभग पूरे इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इस कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद है. पिछले दो महीनों में चीन में बाढ़ और भूस्खलन से करीब 150 से ज्यादा लोगों की जान गई है. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों भयंकर बारिश हुई है.
बाढ़ के कारण चीन के यह इलाके प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के गांसु प्रांत में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. इसके कारण यहां के निचले इलाकों में जल जमाव हो गया है. गांसु प्रांत के स्थानीय प्राधिकरण द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार बचाव बलों को जल निकासी और राहत के लिए तुरंत भेजा गया है. इसी के साथ बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शनिवार सुबह से ही राजधानी यिनचुआन, निंग्जिया में भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण निचले इलाकों में गंभीर बाढ़ आ गई. वहीं, यिनचुआन चीन के निंग्जिया हुई ऑटोनोमस क्षेत्र की राजधानी है, जो उत्तर-पश्चिमी प्रांत में आता है. इन दिनों भारी बाढ़ की चपेट में है.
चीन में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
चीन की सरकारी मीडिया एजेंसी की मानें तो उत्तर- पश्चिमी गांसु प्रांत के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे के भीतर 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद आई बाढ़ को लेकर चीन के राष्ट्रीय आपदा निवारण, न्यूनीकरण और राहत आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. इस बाढ़ के कारण 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.