2026 तक आसमान में उड़ान भरेंगी Flying Taxi… इस देश का बड़ा ऐलान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flying Taxi: संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने लंदन में बड़ा ऐलान किया है. दरसअल, यूएई ने यहां अपनी पहली flying taxis को शोकेस किया है. फलाइंग टैक्सी (Flying Taxi) दिखाते हुए यूएई ने कहा कि 2026 तक ये उड़ने वाली टैक्सियां देश में उपलब्ध होगी. उसने कहा कि हमने असंभव को भी संभव किया है. दरअसल, इन दिनों संयुक्‍त अरब अमीरात कारोबारियों को अपने यहां निवेश करने के लिए एक अभियान चला रहा है, फ्लाइंग टैक्सी उसी का एक हिस्सा है.

लंदन में लगा टैक्सी का मॉडल

यूएई ने अपने इस ऐलान से दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं हैं. बता दें यूएई ने लंदन के काफी व्यस्त चेरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन के बाहर एक चमकीले पीले रंग की उड़ने वाली टैक्सी का मॉडल लगाया गया है. सोशल मीडिया मंच पर इन दिनों ये मॉडल खूब वायरल हो रहा है. इस मॉडल के नीचे लिखा है 2026 में यूएई के आसमान में ये टैक्सियां उड़ने लगेंगी.

दुनिया का ध्यान किया आकर्षित

यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय (GMO) की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह पहल 2026 तक देश में उड़ने वाली टैक्सियों को लागू करने की यूएई की योजना की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरू की गई है. देश अपने भविष्य के दृष्टिकोण के तहत अपने इन्‍वेस्‍टर्स में दुनिया भर के बड़े विचारकों और उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को शामिल करने का लक्ष्य बना रहा है.

इन पॉइंट्स से मिलेगी फ्लाइंट टैक्सी

इस टैक्सी का निर्माण करने वाले जॉबी एविएशन के महाप्रबंधक टायलर ट्रेरोटोला ने कहा कि उन्होंने 2026 के लास्‍ट तक जॉबी की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च की प्‍लानिंग की है. उन्होंने कहा कि ये टैक्सी देश के 3 से 4 पॉइंट से मिलेगी. इस जगहों में वर्टिपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी), पाम जुमेराह, दुबई डाउनटाउन और दुबई मरीना शमिल होगा.

 ये भी पढ़ें :- Eon Musk ने अमेरिकी मतदाताओं से किया अनोखा वादा, बोले- ‘चुनाव तक हर दिन किसी एक मतदाता को मिलेगा…’

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version