दिल्ली के स्कूलों में बम वाले ईमेल के पीछे विदेशी साजिश? रूस के डोमेन से आया था संदेश?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bomb threat today in Delhi School: दिल्ली और नोएडा के करीब 100 से अधिक स्कूलों में बम होने की धमकी मिली है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस के साथ बम स्क्वाड की टीम सभी स्कूलों में तलाशी अभियान में लग गए हैं. अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

हालांकि एक साथ इतने स्कूलों में मिली धमकी ने पुलिस प्रशासन के साथ अभिभावकों को सकते में डाल दिया है. वहीं, स्कूलों को मिली धमकी ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. चूकी स्कूलों में दी गई धमकी मास लेवल पर है. ऐसे में मेल भेजने वाले को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं. शुरुआती जांच में इस मामले में धमकी के तार रूस से जुड़े होने के संकेत मिले हैं.

डोमेन में रूस का नाम

इस मामले में शुरुआती जांच में पता लगा है कि ये धमकी भरा मेल जहां से आया है उसका डोमेन नेम रूस का है. दरअसल, हेडर में आईपी एड्रेस शामिल होता है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऐसे मामलों में आईपी एड्रेस की जांच की जाती है. ये जांच भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अधिकारी करते हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईमेल की भाषा सर्वर रुस की लग रही है. ऐसे में इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है इस आइपी एड्रेस से कहां से मेल भेजा गया.

संगठन से जुड़े हो सकते हैं तार

शुरुआती जांच के अनुसार अधिकारियों का मानना है कि स्कूलों में धमकी भरे ईमेल के पीछे किसी एक शख्स का नहीं बल्कि किसी संगठन के शामिल होने की संभावना है. इस साजिश के पीछे विदेश के तार जुड़े हो सकते हैं. इस धमकी को भेजने के लिए आज का दिन और एक खास वक्त तय किया गया था. जांच एजेंसियों के शक के पीछे की वजह है कि एक साथ इतने स्कूलों को धमकी भेजी गई.

इंटरपोल की मदद लेने की तैयारी

ज्ञात हो कि जांच एजेंसियों ने शक जाहिर किया है कि ईमेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का उपयोग किया गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. वहीं, शक यह भी है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है. यही कारण है कि धमकी के मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद लेने जा रही है. इस मामले में नोएडा-गाज़ियाबाद-दिल्ली पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Labour Day: ऐसे खास मौके जब पीएम मोदी ने किया श्रमिकों का सम्मान, कभी फूलों की बारिश तो कभी धुले उनके पैर!

Latest News

मदद नहीं, मौत की घंटी…, फ्रांस ने यूक्रेन को दी घातक मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी तो भड़का रूस

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध में NATO के सदस्‍य देश आग में घी डालने का काम कर रहे हैं....

More Articles Like This