आज से ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Foreign Minister Dr. S Jaishankar: भारतीय विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर मंगलवार (4 मार्च) से यूनाइटेड किंगडम (यूके) और आयरलैंड की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इसकी जानकारी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दी. मंत्रालय द्वाराजारी किए गए बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री की यह यात्रा यूके और आयरलैंड के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी.

इस छह दिवसीय दौरे के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ब्रिटेन में अपने समकक्ष विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही अन्‍य कई गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे.

भारत-ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक भागीदारी है. दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंध मजबूत हुए हैं.

विदेश मंत्री भारतवंशियों से भी करेंगे बातचीत

मंत्रालय के अनुसार, एस. जयशंकर आयरलैंड में 6 और 7 मार्च को दो दिन प्रवास के दौरान अपने समकक्ष साइमन हैरिस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. इसी बीच वो भारतवंशियों से भी बातचीत करेंगे. दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और बढ़ती आर्थिक आवश्‍यकताओं पर आधारित मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं.

इसे भी पढें:-कश्मीर-मणिपुर को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने दिया ज्ञान, भारत ने भी दिया करारा जवाब

More Articles Like This

Exit mobile version