विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर की चर्चा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Germany: केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर (S. Jaishankar) जर्मनी (Germany) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने जर्मन सांसद (German MP) की विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन माइकल रोथ (Chairman Michael Roth) से मुलाकात की. दोनों के बीच मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और नए द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई. बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर सऊदी अरब से जर्मनी पहुंचे हैं. एस. जयशंकर ने जर्मन सांसद से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्‍ट कर दी.

बोले जयशंकर- माइकल रोथ से मिलकर हुई खुशी

उन्‍होंने कहा कि माइकल रोथ से मिलकर खुशी हुई. हमने भारत-जर्मनी के बीच मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और नए द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर बात की. मंगलवार को उन्होंने बर्लिन में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में विदेशी मामलों और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी की.

विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने बताया, इस सम्मेलन में भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक समानता पर विचारों का आदान प्रदान किया गया. संसद के सदस्यों से मुलाकात करने से पहले एस. जयशंकर ने अपने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक चर्चा की. दोनों ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी पर बात की.

More Articles Like This

Exit mobile version