Foreign Ministry: भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता हुई. खास बात ये है कि इस दोनों देशों के बीच करीब 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विदेश सचिव स्तर की वार्ता हुई है. हालांकि गुरुवार को हुई इस वार्ता में दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के सचिवों ने व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई.
दोनों देशों की यह मुलाकात और वार्ता इसलिए भी अहम है क्योंकि जल्द ही पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ढाका दौरे पर जाने वाले है. वहीं, इससे पहले दोनों देशों के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (FOC)साल 2010 में हुआ था.
मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात करेंगी बलूच
पाकिस्तान और बांग्लादेश के शीर्ष अधिकारियों की बातचीत के संबंध में देश की सरकारी एजेंसी ने बयान जारी किया. दरअसल, बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) ने कहा कि विदेश सचिव जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने ढाका में आयोजित विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के दौरान विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि बुधवार को बलूच ढाका पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, बलूच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से शिष्टाचार भेंट भी करेंगी.
भारत की सख्ती के कारण बैकफुट पर बांग्लादेश
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की तल्खी के वजह से पाकिस्तान की बांगलादेश में भूमिका अहम हो गई है. वहीं, हाल ही में भारत ने ट्रांसशिपमेंट की सुविधा बंद कर दी है, जिससे बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था को लेकर कई चिंताएं उपजने लगी हैं. दरअसल, भारत द्वारा बांग्लादेश को दी जानी वाली माल ट्रांसफर सुविधा (ट्रांस-शिपमेंट) वापस लेने से बांग्लादेश का भूटान, नेपाल और म्यांमार के साथ व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
इसे भी पढें:-अमेरिका ने चीन की रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध, ईरान से है कनेक्शन