US News: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका में भी उत्सुकता है. भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harshvardhan Shringla) ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में हो रहे चुनाव बहुत दिलचस्प है. इसका कारण सिर्फ यह नहीं कि यह सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनवा है. बल्कि, इसलिए भी क्योंकि यह पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण हैं. हर्षवर्धन श्रृंगला कहा, मुझे लगता है कि दुनिया के साथ-साथ अमेरिका को भी भारत के आम चुनावों में रुचि है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति रही है ‘भारत प्रथम’. भारत के नागरिकों और उनकी प्राथमिकताओं ने हमारी विदेश नीति को निर्देशित किया है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है भारत का कद
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत को देखने का तरीका बदल गया है. पीएम मोदी को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है और वह भी दो बार. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अन्य नेतृत्व के अपेक्षा में कहीं अधिक आगे बढ़ गया है.
#WATCH | Washington, DC (The US): Former Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla says, "…As expected, I think there is a lot of interest in the Elections and the electoral exercise that is taking place in India – not only because of what it represents another major exercise in… pic.twitter.com/ELXXJNkRzS
— ANI (@ANI) May 23, 2024
तीनों अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ पीएम मोदी के रहे हैं अच्छे संबंध
पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच जारी रिश्ते पिछले 10 वर्षों में कहीं अधिक मजबूत हुए हैं. आज हम इस स्थिति में हैं कि रणनीतिक पहलुओं पर अधिक व्यापक तरीके से विचार कर सकते हैं. हमने आपसी मतभेदों से निपटना सीख लिया है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के तीनों अमेरिकी राष्ट्रपतियों (ओबामा, ट्रंप और बाइडन) के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.
यह भी पढ़े: America News: जो बाइडेन या Donald Trump? Nikki Haley ने बता दिया राष्ट्रपति चुनाव किसका देंगी साथ