पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरनल मैसेज हैक, ईरान हैकर्स ने की ये हरकत!

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का इंटरनल मैसेज को हैक कर लिया गया है. वहीं इसके पीछे ईरान का हाथ बताया गया है. मालूम हो कि इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव होना है. डोनाल्‍ड ट्रंप पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच ट्रंप के कैंपेन टीम ने दावा किया है कि उसके कुछ इंटरनल कम्‍युनिकेशन को हैक लिया गया है और ईरान के हैकर्स ने काम किया है. हालांकि टीम ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है. बता दें कैंपेन टीम का यह बयान माइक्रोसॉफ्ट के एक रिपोर्ट जारी करने के बाद आया है.

कैंपेन टीम के प्रवक्ता ने कहा…

अमेरिकी समाचार वेबसाइट पोलिटिको ने बताया कि उसे ओहियो सीनेटर जेडी वेंस पर किए गए इंटरनल रिसर्च समेत कैंपेन डॉक्यूमेंट ईमेल किए गए थे. इसमें वेंस के पिछले रिकॉर्ड और उनके बयानों के बारे में सबकुछ था. वेंस की 271 पेज की फाइल थी. वेंस को डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार का ऐलान किया है. कैंपेन टीम के प्रवक्ता के अनुसार, इस डॉक्यूमेंट का उद्देश्‍य 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में हस्तक्षेप करना था. डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता की पुष्टि पोलिटिको ने की है.

समाचार आउटलेट के अनुसार, जुलाई के अंत में उसे ईमेल मिलना शुरू हुआ. उसने ये भी कहा कि उसके पास फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो पर जो रिसर्च किया गया था, उसका दस्‍तावेज भी मेल पर मिला था. मार्को रूबियो भी उपराष्ट्रपति पद के दावेदार थे. हालांकि, डोनाल्‍ड ट्रंप की कैंपेन टीम ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है कि जो डॉक्‍यूमेंट लीक हुई है, उसे ईरानी हैकरों ने ही लीक की है या फिर इसका ईरान के सरकार से कोई संबंध है.

पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप के कैंपेन को किया टारगेट

कैंपेन टीम ने बताया है कि ईरानी हैकरों ने जून में एक अननेम्ड अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के अभियान को टारगेट किया था. माइक्रोसॉफ्ट थ्रेट एनालिसिस सेंटर (MTAC) डोनाल्‍ड ट्रंप की कैंपेन टीम को एक स्पीयर फिशिंग ईमेल भेजा गया था. इसमें एक मैसेज था, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया था कि उसमें दिए हुए लिंक को ओपेन करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

MTAC रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कई महीनों में ईरानी गतिविधियों को देखा गया है. ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने बताया कि एमटीएसी रिपोर्ट में जो हैकिंग और इतने कम समय में वेंस के चुनाव की जो बात कही गई है, वह उस ईमेल से मैच करता है. स्‍टीवन चेउंग ने कहा कि ईरानियों को बखूबी पता है कि डोनाल्‍ड ट्रंप उनके आतंक के शासन को वैसे ही रोक देंगे जैसे उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने पहले चार वर्ष में किया था.

ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version