अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बार फिर जेलेंस्की पर साधा निशाना, बता दिया युद्ध के लिए जिम्मेदार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध के लिए जिम्मेदार हैं. आइए आपको बताते हैं डोनाल्ड ट्रंप ने आगे और क्या कहा?

जानिए क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जेलेंस्की ना केवल युद्ध को समाप्त करने में विफल रहने के लिए बल्कि इसे शुरू करने में मदद करने के लिए भी दोषी हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की इसी साल सितंबर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ट्रंप से कहा था कि पुतिन युद्ध नहीं जीत सकते हैं.

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को शांति समझौते के लिए आगे आना चाहिए. खास बात यह है कि, इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को जंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आपको जानना चाहिए कि इससे पहले भी कई बार ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को जंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अगर ट्रंप बार-बार जेलेंस्की के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन और अमेरिका के संबंधों में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि वो रूस और यूक्रेन के बीच जंग को समाप्त करा सकते है.

अमेरिका ने की यूक्रेन की मदद

आपको जानना चाहिए हाल के दिनों में ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कीव के लिए 425 मिलियन डॉलर के हथियार पैकेज की घोषणा की है, जिसमें वायु रक्षा प्रणालियां, बख्तरबंद वाहन समेत अन्य हथियार शामिल हैं. वहीं, बाइडेन नवंबर में यूक्रेन के सहयोगियों की एक वर्चुअल बैठक भी करेंगे.

उल्लेखनीय है कि सैन्य मदद के बीच फिलहाल इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यूक्रेन को रूस में पश्चिमी निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने की अनुमति दी जाएगी या नहीं.

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This