Fourth major attack in America: अमेरिका पिछले 24 घंटे में हुए ताबड़तोड़ हमलों से थर्राया हुआ है. यहा एक के बाद एक लगातार चार घटनाएं घटी है, जिससे अमेरिका दहल गया है. वहीं, अब ये ताजा मामला अमेरिका के न्यूयार्क स्थित एक नाइट क्लब की है, जहां भीषण गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. बता दें कि इससे पहले अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में बुधवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें आइएसआइएस के एक आतंकी ने कार चढ़ाकर 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
न्यूयॉर्क में यह चौथी बड़ी घटना
इसके अलावा, दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 7 घायल हुए हैं. जबकि तीसरे घटना में अमेरिका के होनोलूलू में हुई, जहां एक ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. अब न्यूयॉर्क में यह चौथी बड़ी घटना घटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की यह घटना क्वींस के अमाजुरा नाइट क्लब में हुई.
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं, कानून प्रवर्तन के मुताबिक, जमैका में अमाजुरा इवेंट हॉल के पास, 1 जनवरी को रात 11:45 बजे के आसपास 103वें परिसर के भीतर यह गोलीबारी हुई. जांच सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी में घायल हुए कम से कम तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ.जिम आयरलैंड ने बुधवार को कहा कि ईएमएस में 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल के दौरान यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है.
इसे भी पढें:-सऊदी अरब ने 6 ईरानियों को दी फांसी की सजा, बिना बताए कार्रवाई पर भड़का तेरहान