France: मायोट में चक्रवात चिडो ने मचाई भारी तबाही, हजारों लोगों के मारे जाने की आंशका

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

France: फ्रांसीसी द्वीपसमूह मायोट में विनाशकारी चक्रवाती तूफान चिडो ने भारी तबाही मचाई है. स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को आए चक्रवात चिडो से हजारों लोगों के मौत की आशंका जताई गई है. मायोट अफ्रीका के पूर्वी तट से दूर हिंद महासागर में मेडागास्कर के ठीक पश्चिम में स्थित है.

चक्रवात चिडो ने इतनी ज्यादा तबाही मचाई कि वहां रहने वाले लोगों ने इसकी तुलना परमाणु बम से की. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ने कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि वास्तविक मौत की संख्या बहुत अधिक हो सकती है.

परमाणु बम जैसा चिडो तूफान

मायोट की राजधानी मामौजौ में होटल कैरिबौ के मालिक ब्रूनो गार्सिया ने सीएनएन से जुड़े बीएफएमटीवी से कहा कि यहां की स्थिति बेहद डरावनी और विनाशकारी है. पूरा होटल तबाह हो चुका है, अब यहां कुछ भी नहीं बचा है. ऐसा लगता है जैसे मायोट पर परमाणु बम गिर गया हो.

फ्रांस की मौसम विभाग के अनुसार, श्रेणी 4 का चक्रवात चिडो, आ‍खिरी सप्‍ताह में दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर से होकर गुजरा. चिडो ने उत्तरी मेडागास्कर को प्रभावित किया. यहां के बाद ये चक्रवात और तीव्र होकर 220 किमी प्रति घंटे यानी 136 मील प्रति घंटे से अधिक तेज रफ़्तार से मायोटे को प्रभावित किया.

अब कमजोर पड़ा चक्रवात

मेटियो-फ़्रांस ने कहा कि यह 90 से अधिक साल पहले द्वीप पर आने वाला सबसे शक्तिशाली चक्रवात था. इसके बाद चिडो उत्तरी मोज़ाम्बिक में पहुंच गया, जहां इससे बड़ा नुकसान हुआ. फिलहाल, भयंकर तबाही मचाने के बाद चिडो अब कमजोर पड़ गया है.

इस चक्रवात ने 3 लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को प्रभावित किया है. इसने आस-पास के इलाकों को बर्बाद कर दिया है. बिजली के ग्रिडों को बुरी तरह से तबाह किया है. अस्पतालों और स्कूलों को तहस नहस करने के साथ ही एयरपोर्ट के नियंत्रण टॉवर को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें :- विस्कान्सिन के स्कूल में हुई गोलीबारी पर बाइडन ने जताई चिंता, बोले- ‘छात्रों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए न कि हिंसा…’

 

Latest News

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू जारी

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा हुआ है. यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी...

More Articles Like This