France Gold Ring: फ्रांस के ब्रिटनी में पुरातत्वविदों को 1,800 साल पुरानी एक सोने की अंगूठी मिली है. खास बात ये है कि इस अंगूठी इतने साल बाद भी काफी अच्छे हालत में मिली है, जिसपर युद्ध की देवी वीनस की तस्वीर बनी हुई है. जिस स्थान पर यह अंगूठी मिली है, वहीं से कैरोलिंगियन साम्राज्य के समय के कुछ सिक्के भी मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह खोज ब्रिटनी के पेस शहर के पास हुई है. इस दौरान मिली अंगूठी दूसरे या तीसरे शताब्दी की मानी जा रही है, जब ये क्षेत्र रोमन साम्राज्य था. साथ ही मध्ययुगीन काल के एक छोटे से गांव के अवशेष भी मिले हैं, जिसके 1,300 साल पुराने होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
9वीं-10वीं शताब्दी के मिलें सिक्के
इस गांव में घरों, खेतों, चरागाहों और अनाज रखने के लिए भूमिगत सोलिस के अवशेषों के साथ ही बर्तन, खाना पकाने के बर्तन और चक्की के पाट भी मिले हैं. कहा जा रहा है कि इस गांव को 10वीं शताब्दी में वाइकिंग युग के दौरान छोड़ दिया गया था. गांव में. इसमें सबसे खास खोज 9वीं से 10वीं शताब्दी के एक दर्जन सिक्के हैं. ये सिक्के कैरोलिंगियन साम्राज्य के समय के हैं.
अंगूठी बेहद अच्छी हालत में
फ्रांसीसी राष्ट्रीय निवारक पुरातत्व अनुसंधान संस्थान (INRAP) के मुताबिक, यह अंगूठी ‘असाधारण रूप से संरक्षित’ अवस्था में है. रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूठी में निकोलो नाम का रत्न है, जिस पर नक्काशी की गई है. निकोलो एक प्रकार का गोमेद पत्थर होता है, जिसे इस प्रकार काटा जाता है कि इसके ऊपर नीले रंग की एक पतली परत और नीचे काले रंग की एक मोटी परत होती है. इस दौरान इस रत्न के चारों से सोने से जड़ा गया है.
सड़कों पर मिली पहिए के निशान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमन साम्राज्य के दौरान मिली सड़कों के पास ही ये अंगुठी भी मिली है. वहीं, इन सड़को पर आज भी गाडियों के पहियों के निशान है, जसे इस बात का संकेत देते है कि पहले इस सड़क पर पहिएदार गाड़ियाँ चलती थीं, जो शायद पास के बस्ती में रहने वाले लोगों की सेवा के लिए इस्तेमाल होती थीं.
इसे भी पढें:-‘बदला जरूर लेंगे!’ एयर स्ट्राइक में 46 मौतों के बाद आगबबूला तालिबान ने पाकिस्तान को दी चेतावनी