France: भारत में अपनी मेहमाननवाजी से खुश हुए इमैनुएल मैक्रों, कही ये बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

France: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी यात्रा के दौरान भारतवासियों का गर्मजोशी से किये स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत के लोगो को इस साल 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक सहित कई कार्यक्रमों के लिए फ्रांस में आने का निमंत्रण दिया. मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा- “जयपुर और दिल्ली में आपकी गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद भारत. ” “फ्रांस इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति, पेरिस में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों और फ़्रैंकोफ़ोनी शिखर सम्मेलन के साथ पूरी दुनिया का स्वागत करेगा. आपका स्वागत है, हमारे दोस्तों!” उन्होंने जोड़ा.

शुक्रवार शाम को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मैक्रों दिल्ली के निज़ाम्मुद्दीन औलिया दरगाह गए, जो सूफी संत ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया की समाधि है. फ्रांस के राष्ट्रपति दरगाह पर आधा घंटा तक रुके, दरगाह पर चादर चढ़ाई और कव्वाली का भी आनंद लिया.  दरगाह पे आनंद लेते हुए मैक्रॉन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

दो दिवसीय दौरे पर भारत में थे मैक्रॉन

भारत में अपनी दो दिवसीय दौरे की शुरुआत उन्होंने जयपुर से की थी, जिसके दौरान इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधो और गंभीर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की , जिसमे उन्होंने लाल सागर सहित मध्य पूर्व में संघर्ष के और विस्तार की संभावना पर “गंभीर चिंता” व्यक्त की. शुक्रवार देर रात जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने लाल सागर में नौवहन की स्वतंत्रता को बरकरार रखने का आह्वान किया और समुद्र के अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करने की आवश्यकता को रेखांकित किया.

रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अपने फ्रांसीसी समकक्ष मैक्रों का स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया.  दिन में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, विदेशी राजनयिकों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ भव्य सैन्य परेड और सांस्कृतिक झांकियां देखीं.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This