बंधकों को छुड़ाएं और 5 मिलियन डॉलर का ईनाम पाएं… गाजा में इजरायली PM नेतन्याहू का ऑफर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel PM Netanyahu: हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने बंधकों को वापस लाने के लिए नए ऑफर की पेशकश की है. पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि जो कोई भी गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को बाहर निकालेगा उसकों इजरायल की ओर इनाम दिया जाएगा. नेतन्‍याहू के कार्यालय के मुताबिक ये वीडियो फिलिस्तीनी इलाके के अंदर फिल्माया गया है. गाजा में बंधकों का पता देने वालों को इजरायल में घर और 5 मिलियन डॉलर दिया जाएगा.

हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट में नेतन्याहू

वीडियो में पीएम नेतन्याहू हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ के साथ जोर दिया कि इस युद्ध का उद्देश्‍य गाजा से हमास को खत्म करना है और भविष्य में उसे वहां राज करने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमारे बंधकों को हानि पहुंचाने की हिम्मत करता है, उसे मृत माना जाता है. कहा कि -हम आपका पीछा करेंगे और हम आपको पकड़ लेंगे.

इस वीडियो में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी बंधक बनाए गए लोगों को बाहर निकालेगा, उसे हमारे साथ अपने और अपने परिवार के लिए गाजा से निकलने का सेफ रास्ता मिलेगा. नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम बंधकों का पता लगाने और उन्हें घर वापस लाने के लिए भी कोशिश कर रहे हैं. हम हार नहीं मानेंगे, हमारा काम तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उन्हें जिंदा या मुर्दा नहीं पा लेते.

गाजा में अभी इतने बंधक

मालूम हो कि बीते एक साल से हमास और इजरायल में जंग जारी है. हमास के लड़ाकों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान हमास लड़ाकों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था. उनमें से 97 अभी भी गाजा में बंद हैं, जिनमें से 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लगभग 132 बंधकों को पिछले समझौते और ऑपरेशन में मुक्‍त कराया जा चुका है.

ये भी पढ़ें :- G-20 शिखर सम्मेलन में PM Modi ने जस्टिन ट्रूडो से बनाई दूरी! दोनों देशों के बीच नहीं हुई द्विपक्षीय वार्ता

 

 

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This

Exit mobile version