Emmanuel Macron Speaks PM Narendra Modi: कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से देशभर में शोक और आक्रोश है. वहीं अमेरिका से लेकर नेपाल तक तमाम देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस की एकजुटता और दोस्ती पर भरोसा करने की बात कही है.
French President Emmanuel Macron speaks to Prime Minister Narendra Modi regarding the #PahalgamTerrorAttack.
French President Emmanuel Macron said, "The people of India can count on France's solidarity and friendship during such an ordeal. We have always been and always will be… pic.twitter.com/jHABcErW5z
— ANI (@ANI) April 25, 2025
‘यह अस्वीकार्य है‘
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत की. इस दौरान मैक्रों ने आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “भारत के लोग इस तरह के मुश्किल समय में फ्रांस की एकजुटता और दोस्ती पर भरोसा कर सकते हैं. हम हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट रहे हैं और हमेशा एकजुट रहेंगे.”
इन नेताओं ने भी की पीएम मोदी से बात
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. इन सभी नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की थी. पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे.
भारत ने उठाए कड़े कदम
जानकारी दें कि, भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1960 में हुई सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. गुरुवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इससे पहले बुधवार को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए संधि को निलंबित करने समेत कई अन्य फैसलों का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें :- पहलगाम हमले पर बेबुनियाद सवाल पूछ रहा था पाक पत्रकार, अमेरिकी प्रवक्ता ने दिया दो टूक जवाब