G-7 Summit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के नेताओं से मुलाकात की. इटली के अपुलिया में आयोजित जी-7 के 50वें शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के हालात पर सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की.
गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि आज इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह हमारे सबसे करीबी भागीदारों की बैठक है. सम्मेलन का अधिकांश हिस्सा यूक्रेन की रक्षा और आर्थिक लचीलेपन को समर्पित होगा. हम महत्वपूर्ण निर्णयों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठकों के दौरान द्विपक्षीय सुरक्षा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ दस्तावेज अभूतपूर्व होगा. उन्होंने कहा, जी-7 सदस्यों के साथ वह दो सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.
इससे पहले, शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो समेत अन्य वैश्विक नेताओं का स्वागत किया.
यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में हादसाः डीसीएम से टकराया कंटेनर, छह लोगों की मौत