G20 Summit in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को पीएम मोदी ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. ब्राजील के लोगों ने ‘संस्कृत मंत्रोच्चार’ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. बता दें कि पीएम मोदी 19वें G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंने के लिए रियो डी जनेरियो पहुंचे, जिसका आयोजन 18 व 19 नवबंर को होने वाला है.
ब्राजील के लोगों का जताया आभार
वहीं, पीएम मोदी ने गर्मजोशी और जीवंत स्वागत के लिए ब्राजील के लोगों का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “रियो डी जनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे और जीवंत स्वागत से बहुत प्रभावित हूं. यहां के लोगों की ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो हमें महाद्वीपों से बांधती है.
शेयर की एयरपोर्ट की तस्वीरें
इसके अलावा उन्होंने जी20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि वह शिखर सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक नेताओं से मिलने और उनसे सार्थक विचार-विमर्श के लिए उत्सुक हूं. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने स्वागत की तस्वीरें भी शेयर कीं.
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा
बता दें कि पीएम मोदी अपने ब्राजील दौरे के दौरान ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दरअसल, भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G20 ट्रोइका का हिस्सा है. हालांकि पीएम मोदी के साथ, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन 18-19 नवंबर को रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल होंगे.
Deeply touched by the warm and lively welcome from the Indian community upon arriving in Rio de Janeiro. Their energy reflects the affection that binds us across continents. pic.twitter.com/hvA6GGKE9l
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
नाइजीरिया और गुयाना का दौरा
वहीं, इससे पहले पीएम मोदी नाइजीरिया की यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें वहां के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON)से नवाजा गया. वहीं, अब ब्राजील में है, और इसके बाद वो अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना का दौरा करेंगे. बता दें कि यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.
इसे भी पढें:-Israel Hezbollah War: लेबनान में इजरायल का कहर जारी, IDF के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत