G-20 Summit: 18 नवंबर को ब्राजील की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

G20 Summit in Brazil: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवबंर से लेकर 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वो ब्राजील भी जाएंगे, जहां वो जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की कई नेताओं के साथ मुलाकात होने की संभावना है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो का दौरा करेंगे. बता दें कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘‘ट्रोइका’’ का हिस्सा है और इस सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है.

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बयान में यह भी कहा गया कि इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर चर्चा करेंगे. जी-20 समिट में शामिल होने से पहले पीएम मोदी नाइजीरिया के दौरे पर जाएंगे. बता दें कि 17 वर्षो में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी. वहीं, 19-21 नवंबर तक गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर मोदी गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे.

पिछले साल भारत के पास थी जी-20 की अध्यक्षता

बता दें कि पिछले साल जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को सौंपा था. इस  G-20 समिट में PM मोदी द्वारा नई दिल्ली घोषणा-पत्र के तहत ग्लोबल टेक्नोलॉजी रेगुलेशन एंड ग्रीन एनर्जी के उपयोग के लिए फाइनेंसियल रिसोर्सेज के मुद्दों पर जोर दिए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-सभी रैंक के जवानों के लिए भारतीय सेना ने शुरू किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, जानें क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत

Latest News

Sri Lanka में संसदीय चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, राष्ट्रपति दिसानायके बोले- सविंधान में बदलाव की है आवश्यकता

Sri Lanka Parliamentary Election: श्रीलंका में संसद के 225 सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को वोटिंग की जा...

More Articles Like This