G20 Summit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका गए हैं. विदेश मंत्री के इस दौरे का उद्देश्य G20 में भारत की भागीदारी को मजबूत करना और वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) की आवाज को आगे बढ़ाना है. G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर एस. जयशंकर ने जोहान्सबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान सभी नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई.
विवियन बालाकृष्णन के साथ हुई अच्छी बातचीत: जयशंकर
सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से हुई आपसी सहयोग और वैश्विक परिस्थितियों पर चर्चा भारतीय विदेश मंत्री ने महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ अच्छी बातचीत हुई. इस बार जोहान्सबर्ग में G20 बैठक के दौरान हमने दुनिया की स्थिति और आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की.”
जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री से की मुलाकात
वहीं, इसके बाद जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से भी मुलाकात कर भारत-ब्राजील के संबंधों, वैश्विक मुद्दों और ब्राजील की BRICS अध्यक्षता पर चर्चा की. माउरो विएरा के साथ हुई इस बातचीत को बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का अवसर बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आज जोहान्सबर्ग में ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मिलकर खुशी हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास,G20 में हमारी भागीदारी और ब्राजील की BRICS अध्यक्षता पर चर्चा की.”
दक्षिण अफ्रीका ने संभाली है G20 की अध्यक्षता
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने 1 दिसंबर 2024 से G20 की अध्यक्षता संभाली है जो नवंबर 2025 तक जारी रहेगी. वहीं, इस बार की बैठक का मुख्य विषय “एकजुटता, समानता और स्थिरता” (Solidarity, Equality, Sustainability) है. दरअसल, G20 समूह, जिसमें 19 बड़े देश, यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हैं जो वैश्विक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इसे भी पढें:-भारत में टेस्ला की फैक्टरी खुलने से ट्रंप नाखुश, कहा- अमेरिका के साथ होगा अन्याय