G-7 Summit: इटली में बाइडेन-सुनक, मैक्रों समेत इन विश्व नेताओं से पीएम मोदी ने की मुलाकात; जानिए क्या हुई बात?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान विश्व नेताओं के साथ हुई द्विपक्षीय बैठकें में टेक्नोलॉजी और AI पर जोर दिया गया. आइए जानते हैं इन विश्व नेताओं से पीएम मोदी और किन-किन मुद्दों पर चर्चा किए.

अमेरिकी राष्ट्रपति से की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स (X) पर लिखा, राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करना हमेशा सुखद होता है. भारत और अमेरिका विश्व की भलाई के लिए एक साथ काम करेंगे.

मोदी और मैक्रों के बीच क्या हुई बात?

जी-7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. मोदी और मैक्रों के बीच रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष शिक्षा, जलवायु, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने ‘होराइजन 2047’ रोडमैप और भारत-प्रशांत रोडमैप पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत और फ्रांस के बीच आपसी संबंधों की समीक्षा की.

भारत-फ्रांस ने इन मुद्दों पर जताई सहमति

भारत और फ्रांस के बीच भरोसेमंद साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. इसके अलावा 2025 में फ्रांस में आयोजित होने वाले AI सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में दोनों देश ‘मेक इन इंडिया’ पर अधिक ध्यान देने के साथ रणनीतिक क्षेत्र में रक्षा-सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए. पीएम मोदी ने आगामी पेरिस ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को शुभकामनाएं दीं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले PM मोदी

इटली में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. प्रधानमंत्री मोदी ने जी7 समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की. ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था.

एंटोनियो गुटेरेस से मिले पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिले. पीएम मोदी ने कहा कि एंटोनियो गुटेरेस से मिलकर प्रसन्नता हुई. उनके साथ सार्थक बैठक रही. मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात की. पीएमओ ने कहा कि मोदी की चारों नेताओं के साथ अच्छी बातचीत हुई.

 

पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी और AI पर दिया जोर

इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ऑल का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This