G7 summit In Italy: जी-7 समूह का वार्षिक शिखर सम्मेलन इटली में 13 से 15 जून तक आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सात विकसित देश के नेता शामिल हुए. भारत को भी इस सम्मेलन में आउटरीज देश के रूप में आमंत्रित किया गया था. तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभालने के बाद प्रधानमंत्री भी समिट में हिस्सा लेने इटली पहुंचे थे. हालांकि, पीएम मोदी की जी-7 में उपस्थिति देखकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लगी है. अब इस मामले को लेकर पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स ने लंबी चर्चा की है.
पाकिस्तान को नहीं किया गया आमंत्रित
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे थे. पीएम शनिवार को अपनी पहली विदेश यात्रा से लौट आए हैं. भारत जी7 देशों का सदस्य नहीं है, बावजूद इसके भारत को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया. वहीं, हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और उसके दोस्त चीन को सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान को पीएम मोदी का उस कार्यक्रम का हिस्सा बनना पच नहीं रहा है. अब इस मामले को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने कमर चीमा से बात की है.
चीन से हमारी कोई रिश्तेदारी नहीं है
इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के मशहूर एक्सपर्ट कमर चीमा ने दुनियाभर में भारत की ताकत का जिक्र करते हुए पूछा कि हम इस समय चीन के ब्लॉक में हैं, यही वजह है कि शायद सम्मेलन में पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया. इसके जवाब में साजिद तरार ने कहा, ‘पाकिस्तान हमेशा से अपने ब्लॉक में है, जिसका नाम है डॉलर ब्लॉक. हमें जहां से पैसे मिल जाएं हम उसी ब्लॉक में हैं. उन्होंने आगे कहा, चीन से हमारी कोई रिश्तेदारी नहीं है. इमरान खान ने चीन के सीपीईसी प्रोजेक्ट को लगभग खत्म कर दिया था, ऐसे में हमारा कोई ब्लॉक है यह कहना उचित नहीं है.’
ये भी पढ़ें- G-7 Summit: PM मोदी से मिलने के बाद नरम पड़े ट्रूडो के तेवर, बोले- भारत के साथ मिलकर काम करेगा कनाडा
पाकिस्तान को इस लायक बनना होगा
साजिद तरार ने कहा, इटली की प्रधानमंत्री जियार्जियो मेलोनी जी7 समिट में हीरो बनकर उभरी हैं. यूरोप में दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से कुछ लोग परेशान हैं. इसी वजह से पश्चिम में वामपंथ कमजोर हो रहा है. वहीं, तरार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जी7 समिट में ग्रुप से अलग होने की भी चर्चा करते हुए कहा कि शायद सच में उनकी यादश्त कमजोर हो गई है और वे किस दिशा में जा रहे हैं यह जान नहीं पाते हैं. तरार ने इस दौरान पाकिस्तान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमें इस लायक बनना होगा कि हमें जी-7 बुलाए.