Israel-Hamas युद्धविराम के बाद हूतियों ने उठाया बड़ा कदम, साल 2023 से बंधक बनाए गए 25 लोगों को किया रिहा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Galaxy Leader crew: यमन के हूती विद्रोहियों ने व्‍यापारी जहाज गैलेक्‍सी लीडर 25 सदस्‍यीय चालकों को एक साल से अधिक समय तक जेल में रखने के बाद रिहा कर दिया है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों बहामास-ध्वजांकित जहाज को लाल सागर में यमनी तट से पकड़ा गया था. हालांकि अब चालक दल के सभी सदस्‍यों को ओमान को सौंप दिया है.

चालक दल के सदस्यों को रिहा करने को लेकर हूतियों का कहना है कि यह इजरायल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के बीच गाजा में युद्धविराम के साथ समन्वय का हिस्सा है. विद्रोही संगठन के सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल ने कहा कि क्रू की रिहाई गाजा के साथ हमारी एकजुटता और युद्धविराम समझौते के समर्थन के अंतर्गत की गई है.

संगठन को आतंकी घोषित करने पर विचार कर रहे ट्रंप

वहीं, जहाज के मालिक गैलेक्सी मैरीटाइम के मुताबिक, जहाज के चालक दल में बुल्गारिया, यूक्रेन, फिलीपींस, मैक्सिको और रोमानिया के 25 लोग शामिल हैं. हूतियों द्वारा यह रिहाई ऐसे समय में की गई है, जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप इस संगठन को फिर से आतंकवादी समूह की श्रेणी में शामिल करने पर विचार कर रहे है.

बता दें कि इस संगठन को पहले भी आतंकवादियों की श्रेणी में शामिल किया गया था, लेकिन अमेरिका की पूर्व बाइडन सरकार ने इन्‍हें आतंकवादी संगठन की श्रेणी से बाहर कर दिया था.

इजरायल द्वारा गाजा पर आक्रमण के बाद हूतियों ने की कार्रवाई

हूती विद्रोहियों ने बातया कि हमास द्वारा भी जहाज के चालक दल को रिहा करने का आग्रह किया गया था. चालक दल के सदस्यों में फिलीपीन, बल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन और मैक्सिको के नागरिक शामिल हैं. दरअसल, इजरायल ने जब गाजा पर आक्रमण शुरू किया था, उसके कुछ दिन बाद ही हूती बलों ने गैलेक्सी लीडर पर कब्जा कर लिया.

इसे भी पढें:-फ्रांस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, एआई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, इन मुद्दों पर बन सकती है बात

More Articles Like This

Exit mobile version