Gangster Kaushal Chaudhary: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर विरोधी कौशल चौधरी गैंग ने पंजाब और गुरुग्राम में दहशत मचाने के बाद अब विदेशों में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. दरअसल, जेल में बंद बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी के गुर्गों ने सोमवार को इंग्लैंड में एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के बंगले पर हमला किया. साथ ही घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को भी आग लगा दी.
चौधरी गैंग का दावा
बताया जा रहा है कि यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट (Whitley Crescent) इलाके की है. फिलहाल जांच एजेंसियां इस मामले के तह तक पहुंचने के प्रयासों में जुटी हुई है. वहीं, कौशल चौधरी गैंग ने दावा किया है कि यह बिजनेसमैन विरोधी गैंग (लॉरेंस बिश्नोई) का करीबी है इसलिए उस पर हमला किया गया है. वहीं, इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें बंगले के बाहर लक्जरी गाड़ियां घूं घूंकर जलती हुई नजर आ रही है.
चौधरी के गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं, चौधरी के गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि इंग्लैड में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गाड़ियों में उन्होंने ही लगवाई है. इतना ही नही, उन्होंने राजस्थान-दिल्ली बॉडर पर हाल में हुई हाईवे किंग होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में दावा किया गया है जो हमारे एंटी गैंग (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई) से जुड़ेगा, उसे इंडिया और इंडिया के बाहर भी नहीं छोड़ेंगे.
इसे भी पढें:- अपने ही लोगों का हत्यारा…, खामनेई के भारतीय मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान पर भड़का इजरायल, दिया करारा जवाब