Gaza 2025 AI Video: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद का कारण बना गाजा पर ट्रंप का वीडियो, जानिए किसने क्या कहा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza 2025 AI Generated Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सोशल प्लेटफॉर्म पर एक AI-निर्मित वीडियो शेयर कर गाजा के लिए अपना “विज़न 2025” पेश किया, जिसमें आने वाले समय में गाजा का दृश्‍य कैसा होगा इसकी एक झलक दिखाई गई. वीडियो में ट्रंप की स्‍वर्ण प्रतिमा, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, एलन मस्‍क के साथ साथ ऊंची ऊंची इमारते दिखाई गई. वहीं, अब इस वीडियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिकी राष्‍ट्रंपति ट्रंप के समर्थकों समेत कई लोगों ने इस वीडियो की आलोचना की. इस दौरान एक ट्रंप समर्थक ने लिखा कि “मैं अपने राष्ट्रपति से प्यार करता हूं, लेकिन यह भयानक है.” दूसरे लोगों ने इसे सबसे खराब और शर्मनाक करार दिया. जबकि एक अन्‍य ने लिखा कि “ट्रंप गाजा वीडियो संभवत: अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से किए गए सबसे खराब चीजों में के एक है.

हाउस डेमोक्रेट्स की प्रतिक्रिया

इसके अलावा, हाउस डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के इस वीडियों की निंदा की है. डेमोक्रेट्स प्रतिनिधि जुआन वर्गास (डी-कैलिफ़ोर्निया) ने एक्स पर लिखा कि जब कोई राष्ट्रपति ऐसा कुछ करता है, तो यह खराब है. यह जमीनी स्तर पर चीजों को और कठिन बना देता है. वहीं, हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के वरिष्ठ डेमोक्रेट ग्रेग मीक्स ने भी कहा कि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि संयुक्त राज्य अमेरिका का कोई राष्ट्रपति अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा कुछ साझा करेगा. यह इतिहास और मध्य पूर्व में शांति की जटिलताओं को नहीं समझने वाले व्यक्ति की सोच को दर्शाता है.”

हमास की प्रतिक्रिया

इतना ही नहीं, हमास के प्रवक्ता और राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बसेम नईम ने इस एआई-जनरेटेड वीडियो की निंदा की है, उन्‍होंने कहा कि “दुर्भाग्य से, ट्रंप एक बार फिर ऐसे विचारों का प्रस्ताव दे रहे हैं जो लोगों की संस्कृतियों और हितों को ध्यान में नहीं रखते हैं. गाजा के लोग अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह संघर्ष जेल की स्थिति में सुधार के लिए नहीं, बल्कि जेल और जेलर से छुटकारा पाने के लिए है.”

वीडियो का विवाद और ट्रंप की आलोचना

बता दें कि ट्रंप का “गाजा 2025” वीडियो सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विवाद का विषय बन गया है. ट्रंप द्वारा जारी किए गए इस वीडियों में गाजा में शांति की प्रक्रिया को लेकर मध्य पूर्व की जटिलता को अनदेखा करने का संकेत देता है. जबकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के अप्रत्याशित और संवेदनशील वीडियो से पहले कूटनीति और राजनीतिक समझ का ध्यान रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-‘जो दान के पैसों पर जिंदा, वो दूसरों को न ही दे नसीहत…’ UN में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने PAK को…

 

More Articles Like This

Exit mobile version