Gaza Ceasefire: गाजा सीजफायर लागू होने के बाद से बंधकों की रिहाई जारी है. इसी कड़ी में हमास ने शनिवार को 3 अन्य इजरायली बंधकों की रिहाई कर दी है. भारी सुरक्षा के बीच हमास ने इन इजरायली बंधकों को मुक्त किया है. वहीं इसके बदले में इजरायल ने भी 100 से ज्यादा फिलस्तीनी कैदियों को आजाद कर दिया है.
बता दें कि हमास पहले इजरायली बंधकों को रिहा करने में टाल-मटोल कर रहा था. लेकिन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की सख्ती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी के बाद हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है.
रेडक्रॉस को सौंपे गए तीनों बंधक
इसकी जानकारी इजरायल ने दी है. हमास ने तीनों बंधकों को गाजा पट्टी में रेडक्रॉस को सौंप दिया. सेना ने एक बयान में कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग उसके पास हैं. पहले उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा. हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजरायली पुरुष बंधकों को कैद से आजाद कर दिया. रिहाई से पहले उनकी दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के सामने परेड कराई गई, फिर रेडक्रॉस को सौंपा गया.
हमले के दौरान बनाए गए थे बंधक
हमास द्वारा रिहा किए गए इजरायली बंधकों में 46 वर्षीय आयर हॉर्न ,36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव शामिल हैं. इन सभी को 7 अक्टूबर 2023 हमले के दौरान बंधक बनाया गया था. रिहा किए गए लोग थके प्रतीत हो रहे थे, लेकिन इनकी हालत पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन लोगों के मुकाबले बेहतर लग रही थी.
ये भी पढ़ें :- Assocham और FIEO ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए बताया मील का पत्थर