Gaza ceasefire: इजरायल की ओर से गाजा में मचाई जा रही तबाही पर अब विराम लगने वाला है. दरअसल, इजरायल और हमास दोनों सीजफायर को लेकर समझौते पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत गाजा में कुछ समय के लिए शांति हो सकती है. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को लेकर अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ ऐसा कहा है, जिससे भारत को बड़ा फायदा हो सकता है.
IMEC कॉरिडोर ले सकता है वास्तविक स्वरूप
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा में सीजफायर के बाद भारत से पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप तक जाने के लिए प्रस्तावित IMEC कॉरिडोर वास्तविक स्वरूप ले सकता है. उन्होंने बताया कि “23 सितंबर को दिल्ली में जी20 सम्मेलन में, मैंने भारत से पश्चिम एशिया होते हुए यूरोप तक एक आर्थिक गलियारे के दृष्टिकोण के लिए प्रमुख देशों को एकजुट किया था. वह दृष्टिकोण अब वास्तविक स्वरूप ले सकता है.’’
IMEC कॉरिडोर में कौन से देश शामिल?
दरअसल, IMEC कॉरिडोर को चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ योजना के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इस कॉरिछोर परियोजना में कई देश शामि है, जो भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी और इटली हैं. बता दें कि अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमास के हमले के बाद IMEC कॉरिडोर की परियोजना में रुकावट आ गई थी, जो अब फिर से बहाल हो सकती है.
इसे भी पढें:-संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने किया इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का स्वागत, की ये अपील