इजरायल ने गाजा में फिर बरसाए बम, हवाई हमले में 42 फिलिस्तीनियों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza: गाजा में इजरायल का कहर जारी है. गुरुवार रात और शुक्रवार को हुए इजरायली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए. इनमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं. इसकी जानकारी अस्पताल और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने दी. अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक, मध्य गाजा के जवैदा, नुसेरात, मघाजी और दीर अल-बलाह में हुए हवाई हमलों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्‍चों की मौत हो गई. वहीं इससे एक दिन पहले हुए इजरायली हमलों में इन इलाकों में दर्जनों लोग मारे गए थे.

मानवीय क्षेत्र पर हमले

मघाजी शरणार्थी शिविर में अब्दुल रहमान अल-नबरीसी ने कहा कि हम मिसाइल अटैक की आवाज सुनकर जागे. हमने पाया कि पूरा घर तबाह हो चुका है. बीते गुरुवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र पर हमले किए गए.

यमन से इजरायल में दागी गईं मिसाइलें

शुक्रवार सुबह इजरायल के लोगों को भी हमलों का सामना करना पड़ा. इजरायल ने कहा कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में एयर स्‍ट्राइक के सायरन बजने लगे और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर है. इजरायली सेना ने बताया कि एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है.

युद्धविराम की बातचीत के प्रयास

इजरायल और हमास के जारी इन हमलों के बीच उनके बातचीत के प्रयास फिर शुरू होने की उम्मीद है. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली बातचीत के लिए अधिकृत किया है.

बार-बार रुकी बातचीत

जानकारी के मुताबिक, 15 महीने के युद्ध के दौरान अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता बार-बार रुकी है, जो 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों द्वारा इज़राइल पर हमले के साथ शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बताया बिछड़ा हुआ भाई, भारत के साथ संबंधों पर भी दिया बड़ा बयान

 

 

Latest News

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल हुए CM योगी, बोले- ‘गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश दे दिया, लेकिन…’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को डीएवी कॉलेज में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व...

More Articles Like This