Gaza War: हमास सरकार के प्रमुख मुश्ताहा सहित दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ढेर, इजरायली सेना का बड़ा दावा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. बीते मंगलवार को ईरान के मिसाइल हमले के बाद से इजरायल एक्‍शन मोड में आ गया है. इजरायली सेना लगातार हमास और हिजबुल्‍लाह पर हमले कर रही है. इसी बीच एक बयान में इजरायली सेना ने कहा है कि उसने तीन महीने पहले किए गए एयर स्‍ट्राइक के दौरान गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्‍ताहा को मार गिराया है. रावी मुश्‍ताहा के साथ दो वरिष्‍ठ सुरक्षा आधिकारी भी ढेर किए गए हैं. गुरुवार को इजरायल की सेना ने यह घोषणा की है. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमले में उत्तरी गाजा स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया, जिसमें रावी मुश्ताहा के साथ ही कमांडर समेह अल-सिराज और समी औदेह ढेर हो गए.

बिंट जेबिल शहर में मारे गए 15 हिजबुल्लाह नेता

इसके साथ ही इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान के शहर बिंट जेबिल की नगरपालिका इमारत पर हमला करके लगभग 15 हिजबुल्लाह नेताओं को मार डाला. हाल ही में इजरायल ने दक्षिणी गाजा में भीषण हमला किया था. आईडीएफ ने यह हमला ईरान की ओर से मिसाइलें दागने के बाद किया था. इजरायली सेना की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 51 लोगों की जान चली गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

बेरूत पर इजरायल का हमला जारी   

बता दें कि पश्चिम एशिया में जंग का माहौल है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान द्वारा लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. इसके बाद से इजरायल ने बेरूत पर ताबड़तोड़ हमला किया है. लेबनान पर इजरायल की ओर से ताजा किए गए हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं सात लोग घायल हुए है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बेरूत के बाचौरा इलाके में गुरुवार सुबह संसद के पास एक इमारत पर हमला किया गया. यह लेबनान की सरकार के हेडक्‍वार्टर पर सबसे करीबी इजरायली हमला है.

ये भी पढ़ें :- लेबनान ने इजरायल पर दागे कई ड्रोन, कई शहरों को बनाया निशाना

 

Latest News

कई दशक पुराना विवाद समाप्त, ‘चागोस’ द्वीप मॉरीशस को लौटाएगा ब्रिटेन

Chagos Islands Mauritius: ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच आखिरकार चागोस द्वीप समूह को लेकर समझौता हो गया है. मिली...

More Articles Like This