Gaza War: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे पश्चिम एशिया का दौरा, गाजा युद्धविराम पर देंगे जोर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: इजरायल और फलस्तीन के बीच लगातार जंग जारी है. ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा युद्द विराम पर बातचीत करने के लिए तैयार है. दरअसल, वाशिंगटन गाजा में युद्धविराम तक पहुंचने के लिए हमास और इजराइल पर दबाव बढ़ाना चाहता है और एसीलिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जल्द ही मिस्र और इजरायल का दौरा करने वाले है.

मिस्र के राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात

वहीं, इसी हफ्ते टॉप अमेरिकी राजनयिक भी जॉर्डन और कतर की यात्रा करने के लिए तैयार हैं. विदेश विभाग के कार्यक्रमों के मुताबिक, एंटनी ब्लिंकन इजरायल की यात्रा से पहले काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट से भी बातचीत कर सकते है.

कब तय हुई थी ब्लिंकन की यात्रा?

बता दें कि ब्लिंकन की यह यात्रा रविवार को इजरायली मंत्री बेनी गैंट्ज की ओर से प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आपातकालीन सरकार से इस्तीफे के ऐलान के बाद तय हुई है. बेनी गैंट्ज की मध्यमार्गी पार्टी के जाने से तत्काल सरकार को कोई खतरा नहीं होगा.

Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति ने तैयार की रूपरेखा

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की तरफ से इजराइल की ओर से तीन चरण के युद्धविराम प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार करने के बाद ब्लिंकन की यह यात्रा हो रही है. इस रूपरेखा में इजरायली और फलस्तीनियों बंधको की रिहाई के साथ ही गाजा के दोबारा बनने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें:-Putin की सीक्रेट बेटियों का हुआ खुलासा, पिता की उत्तराधिकारी बनने के लिए दोनों हैं तैयार!

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This