सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मिली अनालेना बेयरबॉक, गाजा को दी जाने वाली सहायता में वृद्धि करने का किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

German foreign minister: जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेयरबॉक मध्यपूर्व के दो दिवसीय दौरे के बीच शुक्रवार को इजरायल में थी. वहीं, इससे पहले वो सऊदी अरब पहुंची थी, जहां उन्‍होंने सऊदी और इजरायल के बीच के संबंधों को सामान्‍य करने की अपील की. साथ ही सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सऊद के साथ मुलाकात के दौरान उन्‍होंने अरब-इस्राएल विवाद में ‘दो राष्ट्र समाधान’ की ओर प्रयास करने पर जोर दिया.

बेयरबॉक ने कहा कि इस्राएल और फलस्तीन के बीच दो-राष्ट्र नीति की दिशा में प्रयास जारी रहने चाहिए. इसी के साथ ही उन्‍होंने ऐलान किया कि जर्मन सरकार गाजा को दी जाने वाली मानवीय सहायता में पांच करोड़ यूरो तक की वृद्धि करने पर विचार कर रही है.

पीएम नेतन्‍याहू ने दी चेतावनी

बता दें कि हाल ही में हमास में एक सुरंग के पास से एक अमेरिकी नागरिक समेत छह इजरायली बंधकों के शव मिलने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ. वहीं, पीएम नेतन्याहू ने तो बदला लेने की चेतावनी भी दी है.

बेयरबॉक ने इजरायल से की अपील  

दोनों देशो के बीच इसी बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक ने दोहराया है कि गाजा के लिए कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता. साथ ही उन्‍होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए इजरायल से अपील की, “इजरायल के दोस्त के तौर पर मैं कहती हूं: जिंदा बचे बंधकों का भविष्य सबसे अहम है.”

इसें भी पढें:- कश्मीर में चुनाव से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, 57 मुस्लिम देशों के सामने भारत के खिलाफ उगला जहर

 

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version