Germany: जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर शुक्रवार को एक तेल टैंकर के इंजन कक्ष में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते ही चालक दल के सभी सात सदस्यों को बचा लिया गया. इस घटना की जानकारी जर्मन अधिकारियों ने दी.
वहीं, जर्मन समुद्री खोज एवं बचाव सेवा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के कुछ ही समय बाद 73 मीटर लंबे जर्मन ध्वज वाले जहाज ‘अन्निका’ में आग लगने की सूचना मिली.
कई चालक जख्मी
उन्होंने बताया कि उस वक्त जहाज कुएहलुंग्सबॉर्न और वार्नम्यूंडे के समुद्र तटीय लोकप्रिय रिसॉर्ट्स के बीच तट से दूर था. हालांकि बचाव करने वाली एक नाव ने करीब एक घंटे बाद चालक दल के सदस्यों को बचा लिया, जिनमें से कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं. फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढें:-Zakir Naik: मुझे माफ कर दो…, कड़ी आलोचना के बाद भारत के दुश्मन ने पाकिस्तान के लोगों से मांगी माफी