Germany: जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर तेल टैंकर में आग लगी, बाल-बाल बचें चालक दल के सभी सदस्य

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Germany: जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर शुक्रवार को एक तेल टैंकर के इंजन कक्ष में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते ही चालक दल के सभी सात सदस्यों को बचा लिया गया. इस घटना की जानकारी जर्मन अधिकारियों ने दी.

वहीं, जर्मन समुद्री खोज एवं बचाव सेवा ने बताया कि उन्‍हें शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के कुछ ही समय बाद 73 मीटर लंबे जर्मन ध्वज वाले जहाज ‘अन्निका’ में आग लगने की सूचना मिली.

कई चालक जख्‍मी  

उन्‍होंने बताया कि उस वक्‍त जहाज कुएहलुंग्सबॉर्न और वार्नम्यूंडे के समुद्र तटीय लोकप्रिय रिसॉर्ट्स के बीच तट से दूर था. हालांकि बचाव करने वाली एक नाव ने करीब एक घंटे बाद चालक दल के सदस्यों को बचा लिया, जिनमें से कुछ लोगों को हल्‍की चोटें आईं. फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढें:-Zakir Naik: मुझे माफ कर दो…, कड़ी आलोचना के बाद भारत के दुश्मन ने पाकिस्तान के लोगों से मांगी माफी

 

Latest News

किसी व्यक्ति को दिया जानेवाला पुरस्कार उसके कार्य का होता है सम्मान: डॉ दिनेश शर्मा

Lucknow News: उर्दू अकादमी गोमती नगर स्थित सभागार में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में...

More Articles Like This

Exit mobile version