किसी धमकी से प्रभावित नहीं होती… BRICS करेंसी को लेकर ट्रंप की चेतावनी पर भारत का करारा जवाब

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Global Economy: अमेरिका के नवर्निवाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में BRICS देशों पर 100 प्रतिशत इम्पोर्ट टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा था कि यदि ब्रिक्‍स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की या अन्य किसी मुद्रा को अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन के लिए इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन देशों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा.

ऐसे में भारत ने ट्रंप के इस धमकी का सख्‍त लहजें में जवाब दिया है. दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारी विदेश नीति स्वतंत्र है और किसी की धमकी से प्रभावित नहीं होती है. यदि हमें नई ब्रिक्स करेंसी बनानी होगी तो हम ये जरूर करेंगे.

BRICS सम्‍मेलन में कही गई थी ये बात

बता दें कि BRICS देशों में भारत, रूस, ब्राजील, चीन, दक्षिण अफ्रीका और अन्य शामिल हैं. वहीं, हाल ही में BRICS देशों ने रूस के कजान में आयोजित शिखर सम्मेलन में गैर-डॉलर लेन-देन को बढ़ावा देने और स्थानीय मुद्राओं को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया था. इस दौरान BRICS देशों के बीच बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत करने और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार के लिए कदम उठाने की बात की गई.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी

ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा था कि BRICS देशों का डॉलर से हटने का प्रयास अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्‍होंने कहा था कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि वो कोई नया BRICS मुद्रा नहीं बनाएंगे और न ही किसी अन्य मुद्रा को अमेरिकी डॉलर की जगह लेने देंगे, वरना उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था में व्यापार करने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी. हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सम्मेलन के अंत में ये स्पष्‍ट कर दिया कि इस समय SWIFT वित्तीय प्रणाली के मुकाबले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:-Namibia: नामीबिया में नंदी-नदैतवाह ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली महिला राष्ट्रपति

Latest News

Greece: ग्रीक द्वीप के पास नाव पलटी, चार की मौत, कई लोगों को बचाया, बचाव अभियान जारी

Greece: ग्रीस से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां तुर्की तट से प्रवासियों को लेकर ग्रीक द्वीप...

More Articles Like This

Exit mobile version