Global Firepower Index: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है. इस इंडेक्स ने दुनिया के सबसे दुर्जेय सैन्य बलों में से एक के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि की है. इसके साथ ही ये इंडेक्स 60 से अधिक मापदंडों के आधार पर सैन्य ताकत का आकलन करता है, और पारंपरिक तरीकों से लड़े जाने वाले भूमि, समुद्र और हवा में देश की युद्ध क्षमता का मूल्यांकन करता है.
वहीं, हाल ही में जारी किए गए रैंकिंग के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष स्थान पर बरकरार है, उसके बाद रूस, चीन और चौथे नंबर पर भारत है. वहीं, पाकिस्तान 2024 में 9वें स्थान से फिसलकर 12वें स्थान पर आ गया है, जो उसकी सैन्य क्षमताओं में गिरावट को दर्शाता है.
इस दौरान ग्लोबल फायरपावर वेबसाइट के एक नोट में कहा गया कि देश को शीर्ष वैश्विक शक्ति बने रहने के लिए अपने गहन जनशक्ति आधार, वित्तीय, भौतिक गुणों और संभावित औद्योगिक उत्पादन से लाभ होता है.
सबसे शक्तिशाली सेना वाले शीर्ष 10 देश
संयुक्त राज्य अमेरिका
रूस
चीन
भारत
दक्षिण कोरिया
यूनाइटेड किंगडम
फ्रांस
जापान
टर्की
इटली
जमीन, हवा और समुद्र में भारत की ताकत
इस दौरान भारत की बढ़ती रैकिंग देश की बढ़ती रक्षा क्षमताओं को रेखांकित करती है, जो आधुनिकीकरण प्रयासों और रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता से प्रेरित है. देश ने अपनी रणनीतिक स्थिति को मजबूत करते हुए सेना, वायु सेना और नौसेना में मारक क्षमता में बड़ी प्रगति की है.
इसे भी पढें:-‘डर गई शहबाज सरकार…’, सेना प्रमुख जनरल को इमरान खान के लिखे गए पत्र को लेकर बढ़ रहा विवाद