Netherlands: हॉलीवुड मूवी के तर्ज पर पर हुई म्यूजियम में चोरी, चोरों ने उड़ाया 2500 साल पुराना सोने का हेलमेट और कंगन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gold Helmet Stolen: नीदरलैंड्स के एक म्यूजियम में हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया है. यह चोरी हॉलीवुड मूवी के तर्ज पर की गई है, जिसमें चोरों ने 2500 साल पुराना सोने का हेलमेट और तीन सोने के कंगन समेत चार प्राचीन कलाकृतियों को उड़ा दिया है.

विस्फोट का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि नीदरलैंड्स में ये घटना ड्रेंट्स म्यूजियम में शनिवार की सुबह हुई, जहां चोरों ने विस्फोट का इस्तेमाल कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से रोमानिया सरकार को बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि चोरी हुआ हेलमेट नीदरलैंड्स का नहीं, बल्कि रोमानिया के नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम से उधार लिया गया था.

पुलिस ने शुरू की जांच

बताया जा रहा है कि चोरों ने शनिवार की भोर में 3:45 बजे विस्फोट के साथ म्यूजियम का दरवाजा खोला और वहां रखी अमूल्य कलाकृतियों को चुरा लिया. वहीं, कुछ देर बाद मौके पर पहुंची डच पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

एक सदी पहले रोमानियाई गांव में हुई थी इसकी खोज

रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने 50 ईसा पूर्व के तीन सोने के कंगन और 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के कोटोफेनेस्टी हेलमेट को चुराया. चोरी हुआ ये हेलमेट रोमानिया के राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय की संपत्ति था और ऐतिहासिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण था, जिसे लेकर ड्रेंट्स म्यूजियम ने बताया कि इसे लगभग एक सदी पहले रोमानियाई गांव में खोजा गया था. इसके डिज़ाइन में प्राचीन कहानियों और बुरी नजर से रक्षा करने वाले प्रतीकों का समावेश था.

म्यूजियम से कुछ दूरी पर पाई गई जलती कार

वहीं, इस चोरी की घटना के बाद रोमानिया सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रोमानिया के प्रधानमंत्री मार्सेल सियोलाकू ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए क्राइसिस टीम का गठन किया है. वहीं, पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर  रही है. इस घटना के कुछ देर बाद एक ग्रे रंग की कार म्यूजियम से कुछ दूरी पर जलती हुई पाई गई, जिसे इस चोरी से जोड़ा जा रहा है.

पीएम और डच शाही परिवार के साथ हुई बैठक चोरी का मुद्दा

संस्कृति मंत्री नतालिया इंटोटेरो ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री और डच शाही परिवार के साथ हुई बैठक में इस चोरी का मुद्दा उठाया. इस दौरान रोमानियाई पीएम सियोलाकू ने कहा कि “हम रोमानियाई सरकार का यह स्पष्ट संदेश देंगे कि हमारे विरासत के इन अमूल्य टुकड़ों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए.”

इसे भी पढें:-Noida Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This