Canada: ऐसे विदेशी नागरिक को कनाडा में जाकर बसने की राह देख रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आया है. जस्टिन ट्रूडो की सरकार में इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप (IRCC) विभाग ने विदेशी नागरिकों को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने का न्योता दिया है. बीते 10 अक्टूबर को ये निमंत्रण भेजे गए थे. फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास और फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्रम में आवेदन के लिए निमंत्रण इस राउंड के माध्यम से जारी होते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए कनाडा में 1000 न्योता जारी किया गया है.
फ्रेंच भाषा दक्षता के तहत एप्लिकेशन जारी
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को सीआरएस स्कोर 444 था. यह एप्लिकेशन फ्रेंच भाषा दक्षता के तहत जारी किए गए हैं. एक्सप्रेस एंट्री के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को एक स्वीकृत भाषा परीक्षा देकर अपने कार्यक्रम के लिए जरूरी न्यूनतम परिणाम पाना होगा. साथ ही अपनी एंट्री प्रोफाइल को पूरा करते वक्त अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा की क्षमता साबित करनी होगी.
हर दो सप्ताह में कार्यक्रम
आवेदकों के अंग्रेजी या फ्रेंच का स्तर मापने के लिए IERCC CLB और NCLC बेंचमार्क का उपयोग करता है. कनाडा की सरकार एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम द्वारा उम्मीदवारों के लिए हर दो सप्ताह में चयन कार्यक्रम का आयोजन करता है. प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) की सबसे हालिया सेलेक्शन प्रोसेस 7 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी, तब आवेदन के लिए 1613 न्योता भेजे गए थे.
जाने क्या है पीएनपी?
अन्य देशों के लोग जो कनाडा में रहने के लिए आना चाहते हैं, वे प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (पीएनपी) के माध्यम से कनाडा के स्थायी निवासी दर्जे के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके उन्हें एक निश्चित प्रांत या क्षेत्र में रहने, काम करने और निवास की परमिशन मिलती है.
ये भी पढ़ें :- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: वारदात में बेटे के शामिल होने से परिजन बदहवास, बोले…