Google: अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) की ओर से अल्फाबेट कंपनी द्वारा संचालित गूगल के टुकड़े करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. क्योंकि न्यायालय ने पाया है कि ऑनलाइन सर्च बाजार पर गूगल गैरकानूनी तरीके से एकाधिकार कायम किए हुए है. इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी है.
ब्लूमबर्ग ने कहा कि “न्यायालय का यह फैसला दो दशक पहले माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन को तोड़ने के असफल प्रयासों के बाद से अवैध एकाधिकार के लिए किसी कंपनी को खत्म करने के लिए वाशिंगटन का पहला प्रयास होगा.”
तीन फीसदी तक गिर गया कंपनी का शेयर
हालांकि इस खबर के फैलने के बाद बुधवार को तकनीक क्षेत्र की दिग्गज इस कंपनी का शेयर तीन फीसदी तक गिर गया. वहीं, विधि विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि न्यायालय के आदेश का विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही संभावित कदमों और उससे जुड़े कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
गूगल पर लगे कई आरोप
फिलहाल, इस मामले को लेकर गूगल के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है. बता दें कि इस मामले में पिछले सप्ताह न्यायालय का आदेश आया था, जिसमें गूगल को एंटी ट्रस्ट ला के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. अदालत का मानना है कि बाजार पर अवैध तरीके से एकाधिकार करने के लिए गूगल ने अरबों डॉलर की धनराशि खर्च की है.
इसे भी पढें:-US: भारत को अमेरिका ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोनों देशों के बीच संबंधों की भी तारीफ की