Donald Trump Mocks Justin Trudeau: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा़ के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को डोनाल्ड ट्रंप ने महान राज्य कनाडा कहकर संबोधित किया है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच पर कनाडाई पीएम का मजाक उड़ाया है. बता दें कि हाल ही उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का खुला ऑफर दिया था.
ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं. वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कनाडा के पीएम का उपहास उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि महान राज्य कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ रात्रिभोज करके खुशी महसूस हुई. रात्रिभोज के दौरान कनाडाई पीएम ट्रूडो ने चिंता जताते हुए कहा था कि इस तरह के शुल्क से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. इस पर ट्रंप ने ट्रूडो के सामने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की ऑफर किया था.
ट्रंप ने दी थी कनाडा को चेतावनी
दरअसल पिछले सप्ताह ट्रूडो ट्रंप के साथ रात्रिभोज के लिए उनके निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ गए थे. ट्रूडो ने यहां डोनाल्ड ट्रंप से अहम चर्चा की थी. ट्रंप ने कनाडा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि वह अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में असफल रहती है तो कनाडा पर 25 फीसदी शुल्क (कर) लगाया जाएगा.
‘हम सब्सिडी क्यों दे रहे हैं‘
हाल ही में ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका कनाडा को हर साल 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सब्सिडी दे रहा है. मैक्सिको को लगभग 300 अरब अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहा है. हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए. हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी दे रहे हैं, तो उन्हें अमेरिका का एक राज्य बन जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- पांच साल में दुनिया का नंबर वन ऑटोमोबाइल उद्योग बनेगा भारत: नितिन गडकरी