Grasshopper: देखन में छोटा लागे, घाव करें गंभीर. ये कहावत तो लगभग सभी ने सुनी ही होगी. ऐसा ही कुछ इन दिनों दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में हो रहा है. यहां एक दो ग्राम के किड़ें ने पूरे देश में हाहाकर मचा रखा है. जी हां. हम बात कर रहे हैं ग्रासहॉपर यानी की टिड्डे की. इस समय यह दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़े माने जाते है.
एक झुंड में चलते है 10 अरब टिड्डे
आपको बता दें कि ये टिड्डे डायनासोर से भी पहले से ही धरती पर मौजूद हैं. ये ब्राउन, गुलाबी से लेकर पीले और हरे रंग के होते है. ये शाकाहारी होते हैं और पृथ्वी पर इनकी 10,000 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है, जिसमें से सबसे खतरनाक टिड्डा रेगिस्तानी टिड्डा होता है, जिसे अंग्रेजी में डेजर्ट लोकस्ट कहते हैं.
रेगिस्तानी टिड्डे दुनियाभर में किसी भी प्रकार की फसल को बर्बाद कर सकते हैं. ये हजार, 2 हजार नहीं बल्कि 10 अरब तक टिड्डे एक झुंड में चलते हैं और रोजाना 200 किलोमीटर की दूरी भी तय कर लेते हैं.
अमेरिका में गहराया खाद्य संकट
वहीं, यूनाइटेड नेशन के खाद्य और किसी संगठन की एक रिपोर्ट की मानें तो इन टिड्डों का झुंड एक बार में करीब ढाई हजार लोगों का खाना खा जाते हैं. ऐसे में ही अमेरिका में साल 1930 से 1950 के बीच इन कीड़ों ने इस कदर आतंक मचाया हुआ था कि खाद्य संकट आ गया था. फिलहाल अब इन टिड्डों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अब भी हर साल अलग-अलग देश में अलग-अलग फसलों पर बैठकर उन्हें खा जाते हैं.
इस देशों में करते है अटैक
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह टिड्डे अमेरिका में प्रत्येक वर्ष करीब 1.5 बिलियन डॉलर की कीमत की फसल खा जाते है, इसे भारतीय रुपयों में कहें तो 150 करोड़ रुपए की लागत की फसल ये टिड्डे नष्ट कर देते हैं. कहा जाता है कि एक टिड्डा एक दिन में अपने वजन के बराबर यानी की 2 ग्राम खाना खाता है. वहीं, अमेरिका अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी यह टिड्डे फसलों पर अटैक करते हैं.
इसे भी पढें:- पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को गिफ्ट में मिलेगी भैंस, जानिए कौन दे रहा ये उपहार?