ग्रीस में आने वाली है बड़ी आपदा? 3 दिनों में लगे भूकंप के 200 से ज्यादा झटके

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greece Earthquake: दुनियाभर में महशूर ग्रीस का खूबसूरत आईलैंड सेंटोरिनी इन दिनों चुनौतियों का सामना कर रहा है. दरअसल,  सेंटोरिनी द्वीप और उसके आसपास के इलाकों में बीते तीन दिनों में (शुक्रवार से रविवार तक) 200 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस झटकों में सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. भूकंप के झटकों के वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं हालात को देखते हुए सेंटोरिनी और आसपास के अमोरगोस, अनाफी आईलैंड में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

जारी की गई एडवाइजरी

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने लोगों से इनडोर समारोहों से बचने और राजधानी के पुराने पोर्ट समेत कई बंदरगाहों से दूर रहने का आग्रह किया है. विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार तीन दिन से आने वाले भूकंप के झटके किसी बड़ी आपदा की ओर इशारा कर रहे हैं. सेंटोरिनी कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है और यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

पर्यटन पर नहीं पड़ा असर

बता दें कि लगातार भूकंपीय गतिविधियों के बाद भी इस द्वीप पर पर्टकों की संख्या पर असर नहीं पड़ता है. आईलैंड पर 20,000 से ज्यादा लोग रहते हैं. वहीं, हर साल यहां 34 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. छुट्टियों के लिए इस आईलैंड को बेस्‍ट डेस्टीनेशन माना जाता है. सेंटोरिनी हेलेनिक ज्वालामुखी आर्क का हिस्सा है, जो यूरोप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्रों में से एक है.

1956 में भूकंप से हुआ था भारी नुकसान

अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में 200 से अधिक महसूस किए गए भूकंप के झटके टेक्टोनिक गतिविधियों की वजह से आए हैं. इससे पहले सेंटोरिनी द्वीप पर सबसे तेज भूकंप के झटके साल 1956 में महसूस किए गए थे. इन झटकों में 53 लोगों की मौत दर्ज की गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे. तब द्वीप के एक तिहाई मकान गिर गए थे और लोगों को भारी नुकसान का सामना पड़ा था. यहां पिछले 4 लाख वर्षों में 100 से अधिक ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- आयरलैंड में पेड़ से टकराई भारतीय छात्रों की कार, हादसे में दो की मौत

Latest News

USAID के कर्मचारी न जाएं एजेंसी मुख्यालय, राष्ट्रपति ट्रंप का निर्देश, जानें वजह

 USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से ही एक्‍शन मोड में हैं. वे लगातार नए...

More Articles Like This