Greece Earthquake: यूरोप के प्रसिद्ध देश ग्रीस यानी यूनान में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तरी ग्रीस में रविवार की शाम में पांच मिनट के भीतर ही दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें पहला झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:03 बजे 5.2 तीव्रता का आया. जबकि करीब 4 मिनट बाद ही दूसरा भी झटका लगा. दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है.
ग्रीस के इस क्षेत्र में आया भूकंप
एथेंस इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स के मुताबिक, रविवार को भूकंप ग्रीस के दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चालकीदिकी प्रायद्वीप के तट पर आया है, जिसका केंद्र जमीन के 15.9 किलोमीटर की गहराई में था.
लोगों में दहशत का माहौल
इस दौरान चालकीदिकी प्रायद्वीप इलाके के पुलिस और दमकल विभाग ने बताया कि क्षेत्र में इस भूकंप से किसी को किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, इससे पहले भी शनिवार को इसी क्षेत्र में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप के कारण वहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान ने LOC पर किया 155 MM होवित्जर तोपों का परीक्षण, जानिए क्या है उसका मकसद