Hezbollah Chief Naim Qassem: लेबनान के हिजबुल्लाह चीफ नईस कासिम ने इजरायली को खुली धमकी दी है. हिजबुल्लाह चीफ ने कहा है कि किसी भी एग्रेशन के लिए समूह तैयार है. साथ ही इजरायल के खिलाफ हुए युद्ध में हिजबुल्लाह लड़ाकों को सराहना की है.
पूर्व IRGC चीफ सुलेमानी की बरसी पर बोले नईम
शनिवार को नईम कासिम ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों के सामने आए. कासिम ने पूर्व IRGC चीफ कासिम सुलेमानी और काउंसिल ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ऑफ इराक के सदस्य अबू महदी अल-मुहांदिस की बरसी पर यह भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी और इजराइली एजेंडों का मुकाबला करने में कासिम सुलेमानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.
कासिम सुलेमानी को किया याद
नईम कासिम ने कहा कि शहीद सुलेमानी ने अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी योजनाओं और ISIS को उसके समर्थन का भांडा फोड़ दिया. उन्होंने इजरायली योजनाओं का सामना करने में सुलेमानी के कोशिशों का भी उल्लेख किया. कासिम ने जोर देकर कहा कि शहीद सुलेमानी ने क्षेत्रीय कब्जे के लिए इजरायल के प्लान को सबके सामने ला दिया. सुलेमानी को फिलिस्तीनी मुद्दे को फिर से जिंदा करने का श्रेय देते हुए कासिम ने कहा, “वह अपनी कोशिशों से फिलिस्तीनी मुद्दे को फिर से आगे लाने में सफल रहे.”
📹 كلمة الأمين العام لحـ.ـزب اللـ.ـه سماحة الشيخ نعيم قاسـ.ـم في ذكرى استشهـ.ـاد القائـ.ـد الحاج قاسـ.ـم سلـ.ـيمانـ.ـي والقائـ.ـد الحاج أبو مهـ.ـدي المهنـ.ـدس والإطلالة على آخر المستجدات السياسية
اليوم السبت 4-1-2025 pic.twitter.com/eCmI9mbx0C— الملتـ.ـقـ.ـى (@mke3lam) January 4, 2025
जारी रहेगा हमारा प्रतिरोध…कासिम
हिजबुल्लाह चीफ ने आगे कहा कि हमने लेबनानी सरकार के जरिए सीजफायर को स्वीकार कर लिया है. इजरायल हमले में हिजबुल्लाह को हुए भारी नुकसान पर बोलते हुए कहा कि बलिदान देना ही हमारा सम्मान बनाए रखने का तरीका है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रतिरोध जारी रहेगा. कहा कि प्रतिरोध ने लेबनान के लिए इजरायल की महत्वाकांक्षाओं को खत्म कर दिया है.
बता दें, जनवरी 2020 में इराक में हुई एक अमेरिकी हवाई हमले में IRGC चीफ कासिम सुलेमानी और अबू महदी अल-मुहांदिस की हत्या कर दी गई थी. कासिम सुलेमानी को एक्सिस ऑफ रेसिस्टेंस को मजबूत करने इराक-सीरिया में ISIS को असफल करने का जिम्मेदार माना जाता है.
ये भी पढ़ें :- Gujarat: पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट सहित तीन की मौत