Guinea Football Match Clash: पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान वहां मौजूद फुटबॉल फैंस आपस में ही भिड़ गए. मैच के दौरान इन झड़प ने देखते ही देखते भारी हिंसा का रूप लें लिया, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
स्थानीय अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच का अयोजन किया गया था, लेकिन इस दौरान फुटबॉल फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है. कई शव गलियारों में फर्श पर पड़े हैं, क्योंकि मुर्दाघर पूरा का पूरा भरा हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो
वहीं, इस हिसां का सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, फिलहाल इनकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में मैच के बाहर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
⚠️🔞 WARNING: GRAPHIC 18+ 🔞⚠️
❗️🇬🇳 – At least 100 people lost their lives in violent clashes between rival fans during a football match in N'zerekore, Guinea.
This tragic event, which occurred at the end of a game, resulted in hundreds of fatalities. Medical sources confirmed… pic.twitter.com/xV3COoViUE
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) December 2, 2024
किस वजह से हुई हिंसा?
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फैंस के बीच यह हिंसा मैच रेफरी की तरफ से एक विवादित निर्णय लेने के बाद से शुरू हुआ, जिसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई. स्थानीय मीडिया के अनुसार यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था. बता दें कि पश्चिम अफ्रीकी देश में इस तरह के टूर्नामेंट आम हो गए हैं.
इसे भी पढें:-बांग्लादेशी नागरिक को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला