बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 20 घंटे तक फंसे रहे भारतीय यात्री

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gulf Air Flight: बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की उड़ान में अचानक कुछ खराबी आ जाने के वजह से उसे कुवैत हवाई अड्डे की तरफ से मोड़ना पड़ा, जिसके बाद इस फ्लाइट से यात्रा कर रहे लोगों को करीब 20 घंटें से भी ज्‍यादा देर तक कुवैत एयरपोर्ट पर ही रूकना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय और कुछ अन्‍य लोगों को लेकर 1 दिसंबर को रात 2:05 बजे बहरीन से रवाना हुई इस उड़ान में कुछ तकनीकी खराबी के कारण इसे सुबह 4:01 बजे कुवैत में उतारना पड़ा. हालांकि इस दौरान फंसे हुए यात्रियों की मदद में भारतीय दूतावास ने काफी तत्‍परता दिखाई.

यात्रियों के लिए की गई भोजन-पानी की व्‍यवस्‍था

उसने तुरंत ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ये जानकारी शेयर की, जिसके तुरंत बाद उनकी टीम हवाई अड्डे पर पहुंची और ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों से समन्वय कर यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई.  इस दौरान यात्रियों को कुवैत एयरपोर्ट के दो गेस्ट हाउस में ठहराया गया जहां यात्रियों के लिए भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई.

सुबह 4:34 बजे यात्रा फिर से शुरू

वहीं, आज यानी सोमवार की सुबह करीब 4:34 बजे ‘गल्फ एयर’ का विमान मैनचेस्टर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान पूरी रात भारतीय दूतावास की टीम यात्रियों की सहायता के लिए वहां मौजूद रही. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने यह आरोप भी लगाया है कि उन्हें शुरुआत में कोई मदद नहीं मिली, जिससे उन्‍हें असुविधा का सामना करना पड़ा. भारतीय यात्रियों को बिना किसी के मदद के छोड़ दिया गया.

हालांकि भारतीय दूतावास ने ये स्पष्ट किया है कि इस स्थिति को संभालने और यात्रियों की मदद करने में उनकी टीम हर संभव प्रयास किया है. ऐसे में ये घटना उड़ान सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को लेकर विमानों और एयरलाइंस की जिम्मेदारी पर कई सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें:-PM Modi के न्योते पर भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 2025 में होगी ऐतिहासिक बातचीत

 

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This