US: कैलिफोर्निया में आग के बाद H5N9 बर्ड फ्लू का प्रकोप, कई क्षेत्रों को किया गया क्वारनटीन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Bird Flu H5N9: अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग के बाद H5N9 बर्ड फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है. कैलिफोर्निया में एक बत्‍तख फार्म में बर्ड फ्लू के H5N9 स्‍ट्रेन के पहले केस की सूचना दी गई है. इसे अत्‍यधिक रोगजनक एवियन इन्‍फ्लूएंजा (HPAI)  के रूप में भी जाना जाता है. ये बीमारी इलाके में तेजी से फैस रही है. अमेरिकी कृषि विभाग ने कहा कि यह पहली बार है कि H5N9 अमेरिकी पोल्ट्री में पाया गया है, जिसका मतलब है कि यह गंभीर बीमारी का कारण है.

प्रभावित इलाकों को किया गया क्वारनटीन

इस बीमारी में मृत्यु दर में भी इजाफा होता है. बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्‍य के अ‍धिकारियों ने प्रभावित इलाकों को क्वारनटीन कर दिया, जैसे कोरोना काल में किया जाता था. कोरोना के दौरान जब किसी इलाके में मरीज पाया जाता था तो उस क्षेत्र को सील कर दिया जाता था. कोरोना के शुरुआती दौर में खासतौर से ऐसा देखने को मिला था.

इस आधार पर वायरस को करते है वर्गीकृत

वैज्ञानिक बर्ड फ्लू वायरस को इस आधार पर वर्गीकृत करते हैं कि उनके अंदर किस तरह के दो प्रमुख प्रोटीन हैं, हेमाग्लगुटिनिन, जैसे H5 या H3, और न्यूरोमिनिडेज, जैसे N1 या N9. वायरस में कहीं और कई अन्य उत्परिवर्तन के साथ उन दो प्रोटीनों के विभिन्न मिश्रण इस बात को प्रभावित कर सकते हैं कि लोग और जानवर कैसे बीमार होते हैं और यह कैसे फैलता है. H5N1 अमेरिका में पिछले साल के प्रकोप को बढ़ावा देने वाले उपभेदों का प्रमुख समूह रहा है.

जनवरी 2022 में आया था पहला मामला

अमेरिका में बर्ड फ्लू का पहला केस जनवरी 2022 में सामने आया था. दक्षिण कैरोलिना में जंगली पक्षियों में इसकी पुष्टि की गई थी. इसके बाद जुलाई 2022 में कैलिफोर्निया में जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू का पता चला था. कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 13 दिसंबर को बताया था कि अब तक 33 गायों में इस वायरस की पुष्टि की गई है. पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, कैलिफोर्निया ने डेयरी फार्मों और उनके श्रमिकों को भी सुरक्षात्मक उपकरण भेजे, तथा गायों या कच्चे दूध के साथ काम करने वाले लोगों को वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए इन उपकरणों का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें :- सॉफ्ट ड्रिंक पीने से एक साल में 22 लाख लोग हुए डायबि‍टीज के शिकार, रिसर्च में खुलासा

More Articles Like This

Exit mobile version