Haj Yatra 2025: भारत से हज पर जाने की सोच रहे यात्रियों भारत सरकार की ओर से बेहद अहम खबर सामने आई है. सरकार ने संसद में यह बताया है कि इस साल कितने लोग हज यात्रा कर सकेंगे. सरकार द्वारा राज्यसभा में बताया गया कि साल 2025 के लिए सऊदी अरब ने 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों की खातिर हज कोटा निर्धारित किया है, जिसे भारतीय हज समिति और हज समूह आयोजकों (HGO) के बीच वितरित किया गया है.
हज यात्रियों का कोटा का 30% HGO को आवंटित
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक लिखित पत्र के जरिए राज्यसभा में यह जानकारी दी है कि वर्ष 2025 के लिए कोटा 70:30 के अनुपात में भारतीय हज समिति और एचजीओ के बीच वितरित किया गया है. साथ ही ये भी कहा है कि हज 2025 के लिए, एचजीओ को आवंटित हज यात्रियों का कोटा भारत के कुल 1,75,025 का 30 प्रतिशत (52,507) है.
उन्होंने बताया कि हज कोटा आवंटन और हज समूह आयोजकों से संबंधित नियम-शर्तें भारत तथा सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौते द्वारा शासित होती हैं, जिनमें कई जमीनी हकीकतों को ध्यान में रखा जाता है.
40 दिन की होती है यात्रा
बता दें कि हज यात्रा 40 दिनों की होती है. इस दौरान शुरुआत के 10 दिन मदीना शहर में बिताने पड़ते हैं और इसके बाद कई परंपराओं को अलग-अलग दिन निभाया जाता है. यहा पर समय बिताने के बाद हज यात्री कई पहाड़ी इलाकों में जाते हैं, तथा शैतान की दीवार पर कंकड़ मारते हैं. इसके अलावा, ईद-उल-अजहा पर वहीं जानवर की कुर्बानी भी दी जाती है. वहीं, हज यात्री काबा के घड़ी की विपरीत दिशा में सात चक्कर लगाते है, इस प्रक्रिया को तवाफ कहा जाता है. इसी बीच काबा में एक काले रंग का पत्थर है, जिसे चूमा जाता है.
यह भी पढ़ें-ग्रुप ऑफ हज सोशल वर्क ऑर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड ने हाजी मुहम्मद इरफ़ान अहमद को विशेष पुरस्कार से किया सम्मानित